बदायूं। स्व. साधना गोयल की पंचम् पुण्यतिथि के अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सुबोध गोयल व डायरेक्ट ऐस काॅलेज रचित गोयल द्वारा बदायूॅं चैरिटेबल ब्लड बैंक पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्व. साधना गोयल की फोटो पर फूलमाला पहनाकर उनका ध्यान किया गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने स्व. साधना गोयल के जीवन और उनके द्वारा समाज में किए गए योगदान को याद किया। डायरेक्ट रचित गोयल ने बताया कि उनकी माता जी की याद में यह आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि स्व. साधना गोयल एक आदर्श व्यक्तित्व थीं और उनके परिवार के लिए वे एक प्रेरणा का स्रोत थीं। उनकी याद में यह आयोजन करके उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया गया है। रचित गोयल ने कहा कि उनकी माता जी ने हमेशा अपने परिवार और समाज के प्रति सेवा भाव और सहानुभूति की भावना को बढ़ावा दिया और उनकी याद में यह आयोजन समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में इंजी. रचित गोयल के साथ राजीव कुमार गुप्ता (जिलाध्यक्ष, भाजपा), संजीव कुमार गुप्ता, डाॅ. चित्रांश, डाॅ. अजीत पाल सिंह, सुशान्त सिंह, जहीर अहमद, नवनीत यादव, शरद पटेल, संदीप गुप्ता, अभिषेक, आंचल पटेल व अन्य लोगों ने रक्तदान किया और राहगीरों को भण्डारे का प्रसाद खिलाया। इस आयोजन के माध्यम से स्व. श्रीमती साधना गोयल की याद में एक महत्वपूर्ण कार्य किया गया और समाज में रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया।