भाकियू ने भृष्टाचार को लेकर उसहैत थाने का घेराव किया,प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
उसहैत। भारतीय किसान यूनियन असली गैर राजनीतिक ने थाना उसहैत मे हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर एवं थाने के कार्यकलापों में राजनेताओं के हस्तक्षेप को लेकर थाने का घेराव किया। इसका संचालन जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने किया और अध्यक्षता पुनम गुप्ता ने की। जिसमें भूरे, चरण सिंह, शेर सिंह, निवासी पाठक नगला एवं रामविलास यह बाहर के रहने वाले हैं और पाठक नगला में रह रहे हैं। यह सभी गांव में एक मंदिर है जो किसी दूसरे व्यक्ति ने बनवाया था रामविलास ने अबैध कब्जा कर रखा है और वहीं पर रह रहा है ।गांव के ही शिवपाल यादव ग्राम पाठक नगला इनके साथ उपरोक्त लोग आए दिन गाली गलौज मारपिट करते हैं और कई बार अवैध हथियार लेकर शिवपाल के घर में घुसकर मारपीट की थी जिसकी शिकायत कई बार थाना प्रभारी उसहैत से की थी लेकिन राजनेताओं के दबाव से उल्टी शिवपाल यादव पर ही कार्रवाई पुलिस कर देती है और जो दबंग लोग हैं वह राजनेताओं की सह से बच जाते हैं और यह लोग आए दिन छोटी-छोटी वारदात करते रहते हैं लेकिन पुलिस कार्यवाही उन गुण्डो पर नहीं करती है और शिवपाल यादव पर उल्टी कार्रवाई कर देते हैं इसके परिवार के साथ मारपीट की कई बार वारदात हुई। लेकिन राजनीति के चलते उन लोगो पर तहरीर दी गई लेकिन एफआर लगा दी जाती है और यह लोग छूट जाते हैं ।थाने के अंदर दलाल और माफिया कुर्सी पर बिठाय जाते हैं और पीड़ित न्याय की गुहार लगता है खड़े-खड़े और उसे न्याय नहीं मिल पाता। खनन अधिकारी सूचना मिलने पर भी सो जाते हैं कार्रवाई नहीं होती आरा मशीन और पुलिस की मिली भगत से रात के अंधेरे में हरे भरे आम नीम शीशम के पेड़ कटवाए जाते हैं जिससे पुलिस को मोटी रकम प्राप्त होती है कस्बे की पुलिस द्वारा निर्दोष और भोले भाले व्यक्तियों पर झूठे मुकदमे शराब लगाकर अवैध हथियार लगाकर जेल भिजवा दिए जाते हैं और दोषी व्यक्ति पैसा देकर छूट जाता है । उसहैत थाना प्रभारी द्वारा गरीब जनता के साथ बातचीत करने का तरीका गलत है और थाने में पड़ी कुर्सियों पर माफियाओं दलालों को बिठाया जाता है वह फरियादी जमीन पर बैठकर अपनी फरियाद सुनाते हैं । इन समस्याओं का निदान 10 दिनों के अंदर होना चाहिए नहीं तो संगठन थाने पर सभी तहसील अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष की कार्यकारिणी पदाधिकारी और किसानों को इकट्ठा करके उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर हरीश पटेल राजेश पटेल पप्पू मोरिया सूरजपाल सिंह अशोक कुमार जसवीर यादव हैवलेश गुप्ता हरबंस पटेल मोहम्मद तारीख सायरा भी इसराइल मेंबर साहब पूनम गुप्ता सर्वेंद्र यादव कलेक्टर सिंह रजत प्रदीप कुमार अश्वनी शर्मा कमल गुप्ता शिवपाल यादव कल्लू वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।













































































