उझानी।कस्बे के कादरचौक व अढौली मार्ग पर ओवरलोड वाहनों के चलते हादसा हो गया, गनीमत रही लोगों ने भागकर जान बचाई, जानकारी के अनुसार उझानी में ओवरलोड मक्का भरा ट्रैक्टर ट्रॉली धर्मकांटे से तौल कराकर लोडिंग करने रेलवे स्टेशन जा रहा था। ड्राइवर ने रैक से पहले सडक पर ट्रैक्टर ट्रॉली रोककर लघुशंका को रूक गया। तभी पीछे से मक्का भरे दूसरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने सडक पर खड़े ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी । टक्कर लगने से मक्का भरी ट्रैक्टर ट्रॉली स्टार्ट होकर सालिग राम व भूपसिंह के मकान में घुस गई । घर के बाहर तख्त पर बैठे सालिग राम व भूपसिंह ने भागकर अपनी जान बचाई । वहीं मकान के आगे रखा हजारों रुपए का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं लोगों की भीड़ जुट गई। अगर प्रशासन का इसी तरह इन ओवरलोडिंग वाहनों पर रवैया रहा तो वह दिन दूर नहीं कि इन ओवरलोड वाहनों से कोई बडा हादसा हो। समय रहते इनपर अंकुश लगाने की आवश्यकता है।