शाहजहाँपुर। स्वामी शुकदेवानन्द कॉलेज शाहजहाँपुर के अंग्रेज़ी विभाग (चतुर्थ सेमेस्टर ) का रिज़ल्ट एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया गया। स्नातकोत्तर प्रभारी डॉ. बरखा सक्सेना ने बताया कि अंशिका सक्सेना ने 7.76 सीजीपीए (क्यूमुलेटिव ग्रेड पॉइंट एवरेज) के साथ कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि दीपशिखा एवं निशा गुप्ता ने 7.61 व 7.42 सीजीपीए लेकर कॉलेज में क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुल 58 विद्यार्थियों में से 58 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस अवसर पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, स्वामी शुकदेवानन्द कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव डॉ. अवनीश मिश्रा, प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राकेश कुमार आज़ाद और उपप्राचार्य प्रो. (डॉ) अनुराग अग्रवाल एवं अंग्रेज़ी विभाग के शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को बधाई और आशीर्वाद दिया।