बरेली। भाजपा जिला बरेली के तत्वावधान में भाजपा सिविल लाइन्स कार्यालय पर सेवा पखवाड़ा अभियान की जिला कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह रहे। कार्यशाला में जिला और मंडल के सभी पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। अपने संबोधन में जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जीवन राष्ट्र और समाज के प्रति समर्पण का उदाहरण है। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, प्रदर्शनी, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, संगोष्ठी, वृक्षारोपण, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर और दिव्यांगजन को उपकरण वितरण जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं से सेवा पखवाड़ा अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनाव को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कार्यकर्ताओं से सतत संपर्क व समन्वय पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बूथ व शक्ति केंद्र स्तर तक पहुँचकर शिक्षकों और स्नातक मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ना संगठन की प्राथमिकता है। इस अवसर पर विधायक डॉ. डी.सी. वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, रविंद्र सिंह राठौर, राजकुमार शर्मा, पूरन लाल लोधी, वीरपाल गंगवार, डॉ. निर्भय गुर्जर, अजय सक्सेना, अभय चौहान, राहुल साहू, अंकित शुक्ला, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।