बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली एक शातिर महिला को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से 1.488 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस के अनुसार, बीती रात प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कुशलपाल सिंह व टीम गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला चरस बेचने की फिराक में खड़ी है। दबिश देकर महिला को दिव्यानी लोन से आगे सड़क किनारे से दबोच लिया गया। गिरफ्तार महिला की पहचान हुसनआरा (45 वर्ष) पत्नी आरिफ, निवासी ग्राम मेवा शर्कापुर थाना फरीदपुर, हाल जोगीनवादा, थाना बारादरी के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पूछताछ में हुसनआरा ने बताया कि वह अशिक्षित है और उसका पति पहले से जेल में बंद है। परिवार का खर्च चलाने के लिए उसने चरस बेचने का काम शुरू किया, जिससे उसे अच्छे पैसे मिल जाते थे। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय, उनि कुशलपाल सिंह, उनि जावेद अख्तर, महिला उनि मानसी चौधरी, हेका आशीष मिश्र, हेका विनीत कुमार, कांस्टेबल रोहित चौधरी, मका वर्षा शर्मा।