बदायूं। हर श्री बाला जी ज्वैलर्स के मालिक सौरभ रस्तोगी ने आज अपनी टीम के साथ sks24news network के स्टूडियो में आकर प्रधान संपादक शरद शंखधार को हिंदी पत्रकारिता की 38 वर्षों तक निरन्तर सेवा करने पर अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी द्वारा डाक्टरेट पीएचडी की मानद उपाधि मिलने पर भव्य स्वागत किया। उन्होंने फूलमाला पहना कर एवं बुके भेंट कर भव्य स्वागत किया। हर श्री बाला जी ज्वैलर्स के मालिक सौरभ रस्तोगी ने कहा वरिष्ठ पत्रकार शरद शंखधार ने जिले का नाम रोशन किया है,हम सभी को इन पर नाज है। उन्होंने कहा कि हम सभी इनकी सादगी,निष्पक्षता,निर्भीकता का सम्मान करते है। उन्होंने कहा वरिष्ठ पत्रकार शरद शंखधार को 38 वर्षों तक हिंदी पत्रकारिता की सेवा करना और वर्तमान में भी सक्रिय रहने पर अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने डाक्टरेट पीएचडी की मानद उपाधि देकर हम सभी का भी मान सम्मान बढ़ाया है। सम्पूर्ण जिले को भी बहुत खुशी है। उन्होंने कहा कि 38 वर्षों तक निरन्तर हिंदी की सेवा करना और वर्तमान में भी सक्रिय रहना बहुत बड़ी बात है। अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी द्वारा शरद शंखधार को डाक्टरेट पीएचडी की मानद उपाधि देना उनकी ही नही बल्कि पूरे जनपद की बड़ी उपलब्धि व खुशी की बात है। सौरभ रस्तोगी के पुत्र तेजस रस्तोगी स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से नहीं आ सके। उन्होंने भी शुभकामना सन्देश भेजा है।