बरेली। थाना इज्जतनगर क्षेत्र में मिनी बाईपास पर विपिन अस्पताल के पास स्कूटी सवारों से मारपीट कर दो मोबाइल, पर्स जिसमें 8 हजार रुपये तथा अंगूठी लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, संतोष कुमार व आकाश स्कूटी से महानगर जा रहे थे। तभी विपिन अस्पताल के पास तीन बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर लूटपाट की। पीड़ित की तहरीर पर थाना इज्जतनगर में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट में शामिल बदमाश रोड नं. 8 पर बिजली घर के पास लूट का मोबाइल बेचने की फिराक में खड़े हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दो अभियुक्तों प्रियांशु पुत्र संतोष पाल निवासी मठ लक्ष्मीपुर और वासू पुत्र विनोद कुमार निवासी बीडीए कॉलोनी इज्जतनगर को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन, 2500 रुपये नकद, एक तमंचा 12 बोर, दो जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने अपने साथी शिवम उर्फ गोलू के साथ मिलकर वारदात करना कबूल किया। उन्होंने बताया कि तीनों ने मिलकर स्कूटी सवारों को रोका, मारपीट की और मोबाइल, नगदी व अंगूठी लूटकर भाग गए थे। गिरफ्तार प्रियांशु और वासू के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों का लंबा आपराधिक इतिहास है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह , उ.नि. इसरार अली अन्य पुलिसकर्मी थाना इज्जतनगर मौजूद थे।