बरेली। रोटरी क्लब बरेली फ्रेगरेंस के द्वारा आज कंपोजिट स्कूल जाटवपुरा में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाना तथा उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना रहा। क्लब की चार्टर अध्यक्ष सुधा अग्रवाल, चार्टर सेक्रेटरी मुक्ता अग्रवाल तथा क्लब के सदस्यों ने बच्चों को मेहनत व लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरे पर खुशी तथा उत्साह देखने लायक था। रोटरी क्लब के द्वारा इस प्रकार की पहल समाज में सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ जरूरतमंद बच्चों के लिए संबल प्रदान करती है। इसके साथ ही स्कूल की शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया उन्हें सर्टिफिकेट तथा उपहार इत्यादि प्रदान किए गए । अध्यक्ष सुधा अग्रवाल ने कहा कि शिक्षिकाओं की मेहनत तथा धैर्य बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर नीरा अग्रवाल , शालू मित्तल , लेखा खंडेलवाल, पूनम ,रेनू ग्रोवर, निधि अग्रवाल, मनीषा मेहरा , मुनिता रेक्रीवाल, हेमा अग्रवाल, सीमा सिंघल, शुभ्रा बंसल, गीता जुनेजा, किरन , अंजू अदलखा आदि रोटेरियन सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा ।