बरेली। मीरगंज दबंग की पिटाई से दो दिन बाद व्यक्ति की मौत हो गई पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार खादर इलाके के गांव समसपुर के रहने वाले ओम प्रकाश 44 वर्षीय पुत्र ख़ेमकरन को शुक्रवार को सीने में तेज दर्द हुआ उन्होंने गांव में दवाई ली दोपहर करीब 4:00 बजे ओमप्रकाश की मृत्यु हो गई सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी अजय कुमार एवं थाना अध्यक्ष प्रयागराज सिंह मौके पर पहुंचे चचेरे भाई सत्यपाल के मुताबिक 3 सितंबर को ओमप्रकाश गली से निकल रहा था जोतपाल सिंह शराब के नशे में गाली देने लगा ओमप्रकाश ने गाली देने का विरोध किया तभी जोतपाल सिंह ने ओम प्रकाश को बेरहमी से पीटा था ओम प्रकाश थाने शिकायत करने का रहा था थाना से पहले आरोपी ने गांव की बाजार मैदान में दोबारा फिर पिटाई की ग्रामीणों ने उनको बचाकर मीरगंज कोतवाली भेजा लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किम थाना अध्यक्ष ने कहा पुलिस ने उसी दिन ओमप्रकाश की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया था और सीएचसी मैं मेडिकल कराया था उनके शरीर पर कोई खुली चोट नहीं थी मेडिकल में साधारण चोट अंकित है शुक्रवार को उनके सीने में दर्द हुआ दर्द होने पर गांव में दवाई ली कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई शव पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।