बरेली। आम जनता के गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरेली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 265 मोबाइल फोन बरामद किए हैं जिनकी कीमत करीब 50 लाख रुपये है , मोबाइल उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन में हर माह गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी के लिए अभियान चलाया जाता है। इसी क्रम में सर्विलांस सेल और विभिन्न थानों के पुलिस कर्मियों ने सीईआईआर पोर्टल एवं तकनीकी सहयोग से मई माह में 265 मोबाइल बरामद किए। शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर ने मोबाइल स्वामियों को उनके फोन सौंपे। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी और उन्होंने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान अभियान में सराहनीय योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 2500 रुपये नकद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कृत होने वालों में थाना कैण्ट के कम्प्यूटर ऑपरेटर अजय कुमार, थाना किला के कांस्टेबल अनुज कुमार, थाना सुभाषनगर की महिला कांस्टेबल तरन्नुम, थाना बारादरी के कम्प्यूटर ऑपरेटर विनीत कुमार, थाना शाही के कांस्टेबल शिवम, थाना आंवला के कम्प्यूटर ऑपरेटर नितिन कुमार, थाना विशारतगंज के कम्प्यूटर ऑपरेटर शिवप्रसाद, थाना भमौरा के कम्प्यूटर ऑपरेटर नाजिम हुसैन, थाना फतेहगंज पश्चिमी के कांस्टेबल निखिल, थाना बिथरीचैनपुर के कांस्टेबल पुनित कुमार, थाना फतेहगंज पूर्वी के कांस्टेबल जतिन सक्सेना, थाना बहेड़ी के कांस्टेबल अमित कुमार, थाना नवाबगंज के कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रीतम सैनी तथा थाना हाफिजगंज के कम्प्यूटर तेजपाल सिंह शामिल रहे।