बदायूं। शहर के लोकनिर्माण विभाग कार्यालय के पास पवन विहार कालोनी में कल रात आवास पर डीएम के रिटायर्ड स्टेनों संतोष बाबू शर्मा का ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया था। उनका आज शहर के लालपुल स्थित मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा और अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग,अधिकारी,कर्मचारी शामिल हुए। सभी ने श्रंद्धाजलि अर्पित की। वह मूल निवासी जिला बरेली के ब्ललिया गांव के निवासी थे।उनके निधन से पर शहर मे शोक की लहर रही। संतोष बाबू शर्मा की 1993 में सहसवान तहसील के एसडीएम के स्टनो के पद पर पहली नियुक्ति हुई। करीब डेढ़ वर्ष सहसवान रहने के बाद एडीएम के स्टनो के पद पर रहे रहे,पद पर करीब दो वर्ष रहे, उसके बाद से और 30 जून 2025 तक बदायूं के जिलाधिकारी के स्टेनो रहे।उनके तीन बच्चों में दो बड़ी बेटियां हैं और एक बेटा है जो सबसे छोटा है जिसका नाम शुभ है, बड़ी बेटी का नाम आकांक्षा और छोटी बेटी का नाम नव्या है, और बड़ी बेटी आकांक्षा एमबीबीएस कर चुकी है। नव्या एसएससी कमटीशन की तैयारी दिल्ली में रहकर आन लाइन कर रही हैं, आज दोपहर शहर के लाल पुल स्थित मुक्ति धाम में बेटे शुभ ने मुखाग्नि दी। बड़े भाई कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया वह सात भाई है जिसमें संतोष बाबू शर्मा चौथे नम्बर के थे।