बदायूं।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह एसपीआरए सिद्धार्थ वर्मा उप जिलाधिकारी सदर लाल बहादुर एवं अधिशासी अभियंता बाढ़खंड उमेश चंद्र सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में टेबल टॉप एक्सरसाइज का ऑनलाइन प्रशिक्षण शुक्रवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि बाढ़ या आपदा से निपटने के लिए किस प्रकार की तैयारी होनी चाहिए। बाढ़ के समय नाव, गोताखोर, मल्ला, मेडिकल टीम, ट्रांसपोर्ट सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं की उपलब्धता रहे। आपदा से संबंधित सभी प्रकार की टीमें सक्रिय रहकर कार्य को अंजाम दें। बाढ़ से किसी भी प्रकार की जनहानि ना होने पाए इसके लिए पहले से ही इंतजाम पुख्ता कर लिए जाएं। बाढ़ के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाए, कंट्रोल रूम एवं बाढ़ चैकियां सक्रिय रहंे। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्था रहे। पशुओं के लिए चारा, पानी आदि की व्यवस्थाएं भी पूर्ण रहे। इन सभी आवश्यक बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया कि किस प्रकार से बाढ़ एवं आपदा से बचने के लिए एवं इससे निपटने के लिए किन उपायों को अपनाया जाए, जिससे हानि न होने पाए।