बिल्सी। पिछले दिनों देश में कोविड के दौरान हुई लोगों की मौत के बाद शासन ने उनके परिवार के सदस्यों को प्राथमिकता के आधार पर तहसील में मौजूदा खतौनी में वारिसान दर्ज कर उनको प्रमाण पत्र आज शुक्रवार को एसडीएम संजय कुमार ने किसानों के परिवार के सदस्दयों को सौंपे। ताकि उनको किसी तरह की दिक्कतों का सामना करना न पड़े। एसडीएम ने बताया कि देश में फैले कोरोना वायरस के कारण क्षेत्र के कई किसान इसका शिकार हो गए थे। जिसके उनके परिवार के लोगों के सामने तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना भी पड़ा। उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शासन ने कोविड के तहत जिन किसानों की मौत हुई थी। उनकी खतौनी को प्राथमिकता से सुदृढ़ कर उनके परिवार के सदस्यों के खतौनी में नाम दर्ज किए जाएं। आज क्षेत्र के गांव गोविंदपुर-शिवनगर निवासी कांतीदेवी को वारिसान प्रमाण पत्र दिया गया। उनके पुत्र सतेंद्र कुमार पुत्र किशनपाल की कोविड के तहत मौत हो गई थी। इसके अलावा सराय बरोलिया निवासी शोभादेवी को प्रमाण पत्र दिया गया। उनके पति अवधेश कुमार पुत्र पूरन प्रकाश की मौत हो गई थी। इस मौके एनटी मोहम्मद अजहर अंसारी, आरआई राजेश कुमार शर्मा, विनोद कुमार सिंह, सूरज भारती, विजेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।