बरेली। मानव सेवा क्लब की वैवाहिक सहायता कार्यक्रम की श्रृंखला के अंतर्गत आज शुक्रवार को बिहारीपुर कहरवान स्थित क्लब के कार्यालय परिसर में चौपला निवासी सुरेश और गीता की पुत्री सुष्मिता और दूसरी चौपला हनुमान मंदिर के पास रहने वाली जसोदा और स्व.लेखराज की पुत्री तनु की शादी में वह सभी जरूरी घरेलू सामान दिया गया जो उसकी गृहस्थी को पार लगाने में सहयोग करेगा। तनु को उसके घर पहुंचकर सामान दिया । उसकी आज शादी है।सामान देते वक्त क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि कन्याओं की शादी में सहयोग करना सर्वोत्तम मानव सेवा है इससे ज्यादा पुण्य का काम दूसरा हो ही नहीं सकता। सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, सीमा सक्सेना, कल्पना सक्सेना, निर्भय सक्सेना, मधुरिमा सक्सेना ने कन्याओं को रजाई गद्दे तकिया का सेट,,टीन का बड़ा बक्सा, फाइबर का मेज कुर्सी का सेट नकद राशि,साड़ियां और वैवाहिक उपहार दिए।