उझानी पालिका का दूषित पानी रोकने को क्रमिक अनशन 76 वें दिन भी जारी
उझानी। नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 76 वें दिन प्रातः 10:00 बजे वीरपाल सिंह सोलंकी, नागेंद्र सिंह सोलंकी, अरुण सोलंकी बलवीर सिंह सोलंकी और प्रमोद सिंह सोलंकी क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त महासचिव गौरव सिंह राठौर, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अशोक कश्यप, क्षेत्र के समाजसेवी कांग्रेस विचारधारा के विनोद यादव जी जी ,जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया।
धरना स्थल पर देश के पूर्व राष्ट्रपति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और महान शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर आंदोलनकारीयो ने उनको याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि आज हमारे क्रमिक अनशन को 76 वां दिन है और आज 5 सितंबर है जो कि हमारे कांग्रेस के नेता ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी , शिक्षाविद, पूर्व राष्ट्रपति रहे डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन भी है और शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है और हम लोग इसे गुरु दिवस के रूप में मनाते हैं और आज इस सत्याग्रह के स्थान पर उनकी जयंती पर हम लोग यही प्रेरणा लेते हैं कि यह आंदोलन हम महात्मा गांधी के सिद्धांतों से धैर्य के साथ चलाते रहेंगे और सत्य के लिए लड़ते रहेंगे और यह सत्याग्रह अंततः जीत में परिवर्तित निश्चित रूप से होगा।
धरना स्थल पर उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के महासचिव गौरव सिंह राठौर ,क्षेत्र के समाजसेवी विनोद यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन,जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल यादव ने कहा कि इस संघर्ष में कांग्रेस मजबूती के साथ इन ग्राम वासियों के साथ खड़ी है और जब तक आंदोलन चलेगा हम इन लोगों के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे।
धरना स्थल पर शैलेंद्र कुमार सिंह सुनील कुमार, राजेश कुमार मोतीलाल, रामकुमार ,सोहनलाल सुखराम सोलंकी, हरविंदर सिंह ,श्याम बाबू ,राजू ,प्रेम, मोहन, यादराम विपिन कुमार ,गौरव, संजय लाल अमर सिंह ,नागेंद्र सिंह संघर्ष समिति के योगेंद्र सिंह सोलंकी, मुन्ना लाल जाटव, छोटेलाल जाटव ,कमल प्रताप सिंह आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे ।













































































