जश्ने ईद मीलादुन्नबी पर हुई भव्य रोशनी, जुलूस-ए-मोहम्मदी निकला
मुजरिया। लहरा असदल्लापुर मस्जिद में सुबह 8 बजे गांव के मुस्लिमों ने इकठ्ठे होकर एक दुसरे को ईद मीलादुन्नबी की मुबारक बाद पेश की | इसके बाद लहरा असदल्लापुर ये सभी लोग व मदरसे के बच्चों ने एक साथ मिलकर मस्जिदों से होते हुए जुलूसे मुहम्मदी निकाला | मो बनया में हिन्दू वर्ग के लोगों ने जुलूस का इस्तकबाल कर एकता सौहार्द की मिसाल दी |
ईद मीलादुन्नबी पर सुबह से मुस्लिमों में अपने सरकार की विलादत से बड़ा ही जोश था | सुबह सुबह सभी लोग नए नए कपडे पहनकर खुशबु लगाकर मस्जिद में इकठ्ठा हुए | मस्जिद में अन्य मस्जिदों के इमाम व उलेमाओं ने लोगों को मुहम्मद साहब की ज़िन्दगी के बारे में बताया व नेक राह पे चलने की हिदायत की | इसके बाद सभी लोग हाथों में जश्ने ईद मीलादुन्नबी के झंडे लेकर नात्ख्व्वानी करते हुए कब्रिस्तान मस्जिद मस्जिद मे फातिहा हुई और मुल्क में अमन चैन के लिए मखसूस दुआएं की गयीं | सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे वही भीकमपुर हरदो पट्टी में विगत कई वर्षों से जश्ने ईद उल नबी के अवसर पर जुलूस निकलता चला रहा था तथा गांव की सजावट होती थी विगत वर्ष गांव के ही पूर्व प्रधान के द्वारा विरोध करने पर गांव में सजावट को पुलिस प्रशासन द्वारा हटवा दिया गया था तथा पुलिस अभिरक्षा में जुलूस बिना परमिशन के राजस्व विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों की निगरानी में निकल गया ग्राम प्रधान बेबी बेगम के द्वारा बताया गया की लेखपाल राजवीर सिंह थाना तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सी ओ सहसवान आज के द्वारा निगरानी में हुआ था थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा गांव में विगत शाम गांव के प्रधान को बताया गया कि बिना परमिशन के गांव में जुलूस नहीं निकल जाएगा गांव के ही लोगों ने एकत्रित होकर शाम को रात्रि तक उप जिलाधिकारी बिल्सी तथा पुलिस क्षेत्र अधिकारी सहसवान से लिखित प्रार्थना पत्र देकर जुलूस को निकलवाने की अपील की थी एसडीएम बिल्सी ने विगत वर्ष की अनुमति न होने पर नई परंपरा के तहत माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की आवहेलना बताते हुए जुलूस ना निकालना को सी ओ सहसवान थाना प्रभारी निरीक्षक मुजरिया को निर्देशित कर दिया इस मौके पर गांव में सर्वाधिक आबादी मुस्लिम लोगों की है तथा अल्प आबादी हिंदू समाज के लोगों की है गांव के मदीना मस्जिद तथा गोसिया मस्जिद के इमाम मोहम्मद आसिफ तथा मोहम्मद अकील राजा और गांव के आरिफ पुत्र गफ्फार के द्वारा प्रार्थना पत्र परमिशन के लिए तैयार किया गया जिस पर प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए गांव के मुजीब खान तहजीब उल इरशाद अली उर्फ लल्ला शाकिर अली आरिफ अली इत्यादि लोगों ने पुलिस प्रशासन के द्वारा बताए गए निर्देशों पर मोहम्मदी जुलूस को नहीं निकला सुबह से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक थाना प्रभारी निरीक्षक मुजरिया सुरेंद्र कुमार सिंह मैं पुलिस बल और नायब तहसीलदार बिल्सी बदन सिंह तथा हल्का लेखपाल की ड्यूटी मुस्तदी से रही गांव मे शांति व्यवस्था बनी रही उक्त कृत्य प्रधानी चुनाव का रूप लेकर पनप रहा है |













































































