बदायूं। आज दि भगवान परशुराम पब्लिक इंटर कॉलेज नेकपुर में भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विद्यालय की अध्यक्षा मीना देवी एवं प्रबंधक राधे श्याम गुप्ता ने डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर स्वयं एवं समस्त स्टाफ के साथ पुष्पांजलि अर्पित की प्रबन्धक राधेश्याम गुप्ता ने डॉक्टर राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके संघर्षमय जीवन द्वारा प्राप्त उपलब्धियां की चर्चा की विद्यालय की प्रधानाचार्या माधवी शुक्ला ने छात्रों से डॉक्टर राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा प्राप्त कर कठिन परिस्थितियों में भी निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया महेंद्र प्रताप सिंह एवं श्री विश्व भान सिंह ने छात्रों को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरुक करते हुए आजकल सोशल मीडिया संसाधनों से दूर रहकर अपने अध्ययन के प्रति सचेत रहने का परामर्श दिया। छात्रों ने शिक्षकों का आदर सम्मान करते हुए उन्हें उपहार आदि प्रदान किये इस अवसर पर मनोज कुमार , अरविंदर सिंह , सोमेंद्र कुमार , अरविंद ,रेशमा रानी ,पूजा माहेश्वरी , आकांक्षा, अमल कुमारी, सपना शर्मा रविंद्र कुमार के साथ-साथ प्रबंध समिति के सदस्यों के अलावा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।