कैपिटल पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया
बदायूं। आज कैपिटल पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों ने अध्यापक अध्यापिकाओं की भूमिका गरिमापूर्ण अभिनय किया। बच्चों को शिक्षक दिवस किसी त्यौहार से कम नहीं होता है उन्होंने नृत्य संगीत, नाटक, मिमिकी, भाषण आदि में अपनी कला का प्रदर्शन किया। कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने सभी अध्यापक अध्यापिकाओं के लिए सुन्दर कार्ड, बुके, फोटोफ्रेम, पेन स्टैण्ड आदि बनाए । प्रधानाचार्यों मीनू सिंह ने शिक्षक दिवस के इतिहास के बारे में बताया कि 1962 में जब डा० राधाकृश्णन भारत यो राष्ट्रपति बने तो उनके कुछ पूर्व छात्रओं ने उनका जन्मदिन मनाने हेतु उनसे संपर्क किया तो उन्होने कहा कि 5 सितम्बर को मेरा जन्मदिन मनाने के स्थान पर यह दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो यह मेरा सौभाग्य होगा। और तब से भारत में हर वर्ष 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है शिक्षक हमारे जीवन में एक खास महत्व रखते हैं ये हमारे जीवन जीने के तरीके, संघर्षों से लड़ने के गुण सिखाते हैं। शिक्षक ही हमें एक कुशल व्यक्ति के रूप में तैयार करते है ताकि हम जिंदगी की अनेक समस्याओं से लडकर एक शिक्षित, विकसित और बेहतर इंसान बन सकें। विधार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। इसीलिए हमारी संस्कृति में गुरू का स्थान भगवान से ऊपर माना गया है क्योंकि गुरू ही भगवान तक पहुँचने का मार्ग दिखाता है। इसलिए शिक्षकों की छात्रों के प्रति कुछ मुख्य जिम्मेदारियों है जैसे उन्हे ज्ञान देना , उनके चरित्र का निर्माण करना, उन्हें सामाजिक और नैतिक मूल्यों से परिचित कराना, उनका मार्गदर्शन कर उनको अच्छा नागरिक बनाना। शिक्षकों को छात्रों की प्रतिभा और जरूरतों को पहचान कर उन्हें व्यक्तिगत रूप से प्रेरित करना चाहिए साथ ही उनकी गलतियों को स्वीकार करने और उनसे सीखने का एक सुरक्षित वातावरण बनाना चाहिए । अंत में प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामानाएँ दी। इस अवसर पर ममता सक्सेना, अमित जौहरी, रश्मि जुनेजा, शीतेश गुप्ता, रूपा सक्सेना, प्रियंका भटनागर , विव्या सिंह, मानसी शर्मा, कुमकुम, दीक्षा यादव, दीक्षा कश्यप, वन्दना आदि का योगदान सराहनीय रहा।













































































