बदायूं में पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने जुलूम-ए-मुहम्मदी का इस्तकबाल किया
बदायूं। समापवाडी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव /स्टार प्रचारक व पूर्वमंत्री आबिद रज़ा की ओर से हर साल की तरह इस बार भी ईद ईदमिलदुन्नवी , जुलूसे मुहम्मदी के मौके पर मुहल्ला चौधरी सराय में शाह विलायत गेट के पास कैम्प लगाया गया तथा लंगर भी तकसीम किया गया। । कैम्प पहुँच कर पूर्वमंत्री आबिद ऱजा ने जुसुले मुहम्मदी का इस्तकबाल किया । उनके साथ बदायूं सांसद के प्रतिनिधि अनिल गोस्वामी भी मौजूद रहे। पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने हज़रत अतीफ मिंया कादरी साहब व हज़रत अज़ज़्ज़ाम मियाँ साहब का फूल माला डालकर इस्तकबाल किया। आबिद रज़ा ने जुलूसे मुहम्मदी मे चल रहे छोटे सरकार के परचम को अपने हाथ मे उठाया। आबिद रज़ा ने जुलूसे मुहम्मदी में शिरकत करने वाले लोगो से मुलाकात की और उनका इस्तकबाल किया। पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने कहा आज मुसलमानों के लिए सबसे बड़ा दिन है क्योंकि अल्लाह ताला ने आज के दिन इस्लाम फैलाने के लिए अपने पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को दुनिया में भेजा आज हुजूरे पाक की यौमे पैदाइश का दिन है । पूरी दुनिया के मुसलमानो के लिए आज का दिन अहम और बड़ा है आज के दिन मुसलमानों को यह तय करना चाहिए कि जो हमारे हुजूर ने जो बातें बताई और अल्लाह का पैगाम दिया उन बातों पर चलने की अल्लाह तौफीक अता फरमाए एवं हक पर चलने वालों का साथ देने की भी अपील की हिंदुस्तान में रहने वाले सभी मजहबो हिंदू ,मुस्लिम, सिख इसाई जैन सभी से मोहब्बत का रिश्ता कायम करें तथा उनके दुख दर्द में शामिल हो ताकि आपसी नफरते खत्म होकर आपस में मोहब्बतें पैदा हूं इस्लाम मजहब के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने यह पैगाम सभी धर्मों के मानने वाले लोगो को दिया कि सभी धर्मों की इज्ज़त करो ,किसी के साथ धोखा मत करो, झूठ मत बोलो ,जकात ,नमाज रोजा पाबंदी से अदा करो जितनी भी बातें इस्लाम मजहब के पैगंबर साहब ने बताई हैं उन पर मजबूती से अमल करना चाहिए। इस अबसर पर मोतशम बदायूं सांसद के प्रतिनिधि अनिल गोस्वामी, मोते शाम सिद्दीकी, मोहम्मद् मिंया, ओमवीर सिंह यादव, , शशांक यादव फ़रहत सिद्दीकी, अली अल्वी अनीस सिद्दीकी, अनवर खान सभासद, नवेद सभासद, गुड्डू खान पूर्व सभासद,सलमान एडवोकेट, नीरज राठौर, कौसर अली , फैसल खां, फिरोज अंसारी, नदीम खां, लालू, पप्पन पीएस भइये उर्फ सलीम आशिक, बबलु , निहाल पीरजी,सोहेल सिद्दीकी, मिंटू, डॉ आशु, डिंपल, शकील भाई, साजिद खान, हसीब उद्दीन , समीर अंसारी आदि बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे













































































