बदायूं। जीलाॅट पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस बडी धूमधाम से मनाया गया। भारत रत्न डाॅ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णनन को याद किया गया। इस अवसर पर कक्षा 12वी के छात्र-छात्राओं ने अपने अध्यापकों के लिए विशेष रूप से प्रोगाम तैयार किये और सभी अध्यापकों को सम्मानित किया। प्रधानाचार्या ज्योति लता ने बताया कि भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि यह भारत के दूसरे राष्ट्रपति और एक महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती है और उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है ताकि शिक्षकों के अमूल्य योगदान को सम्मानित किया जा सके विद्यालय प्रबंधक सोनाली सचदेवा ने उपस्थित सभी शिक्षको और शिक्षकाओं को शिक्षक दिवस पर बधाई दी और प्रतीक स्वरूप उपहार भेंट किये और सभी को एक शिक्षक के कर्तव्यों को भी याद दिलाया। इस अवसर पर सभी जीलाॅट परिवार उपस्थित रहा।