कानपुर । पनकी पुलिस ने बुधवार को रिटायर्ड डिफेंस कर्मचारी के घर हुई करीब 25 लाख रुपये की चोरी का खुलासा किया है। चोरी के आरोप में तीन बदमाशों को कांशीराम काॅलोनी से गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर चांदी खरीद कर गलाने वाले सराफ को भी पकड़ा। शातिरों के पास से पुलिस ने 58 ग्राम सोने के गहने, 1.43 किलो चांदी के गहने, करीब छह किलो चांदी की सिल्ली, 1.7 लाख नकद बरामद किए। सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद वहां से जेल भेज दिया गया। पनकी बी ब्लॉक निवासी रिटायर्ड डिफेंस कर्मचारी सुनील कुमार गुप्ता के घर एक सप्ताह पहले 25 लाख की नकदी व गहने की चोरी हुई थी। वारदात के वक्त वह बेटे के पास नोएडा में अपना इलाज कराने परिवार समेत गए हुए थे। पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से तीन आरोपियों में मूलरूप से कौशांबी के सैनी निवासी दिनेश उर्फ राकेश सोनकर, साढ़ के देवपुर निवासी अरुण वाल्मीकि और गुजैनी निवासी किशन सोनकर को तमंचा, कारतूस समेत गिरफ्तार किया। चोरी की गई 1.250 किलो चांदी खरीदने वाले सराफ रायपुरवा निवासी विपिन वर्मा को भी पकड़ा। विपिन ने चांदी गलाकर गहने बना लिए थे। पनकी थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया कि तीनों शातिर अपराधी हैं। दिनेश के खिलाफ 11 और किशन के खिलाफ छह मुकदमे पहले से दर्ज हैं। दिनेश वर्तमान में पनकी में रह रहा था जबकि अरुण फजलगंज में रहकर वारदातें कर रहा था।