बरेली। राज विद्या केंद्र नवाबगंज बरेली में महिला टीम की वर्षगांठ उत्सव मनाया उत्सव में एक सोच, एक कल्पना थी, कि शांति सन्देश के प्रचार – प्रसार में महिलाओं की भी भागीदारी होनी चाहिए, यह कल्पना साकार हुई 1 सितंबर 2024 को, यह वो तारीख थी, जिस दिन बरेली में राज विद्या केंद्र द्वारा महिला टीम का गठन हुआ, जिस दिन से यह टीम बनी, उस दिन से जो महिलाएं प्रचार में कुछ बड़ा करना चाहती थीं यह उनके प्रयासों का ही परिणाम था, कि इस टीम ने हर पल एक नई ऊंचाई की तरफ अपने कदम बढ़ाए, और पूरे भारतबर्ष की महिलाओं के लिए बरेली की महिला टीम प्रेरणा का स्रोत बनी, जिसके चलते भारतबर्ष में जगह-जगह महिला टीम का गठन होने लगा है। महिला टीम ने संगठित होकर प्रेम रावत के सन्देश को नए लोगों तक पहुँचाना शुरू किया जिसमें टीम ने ड्राइंग रूम प्रोग्राम, कैंप प्रोग्राम, और ज्ञान शांति का उपहार कार्यक्रम को लगातार जारी रखा. जिसके परिणाम स्वरूप में महिला टीम की सक्रिय भूमिका थी, वहाँ पर ज्ञान सत्र कार्यक्रम नियमित होने लगे। अब जबकि इस टीम को बने एक साल पूरा हो गया है हम सबको मिलकर यह संकल्प लेना है कि इस साल हम सब अपने प्रयासों से बरेली व अन्य जिलों में महिला टीम को सक्रिय करेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा महिला प्रेमियों का प्रचार में सहयोग मिले, और यह संदेश जन जन तक पहुंच सके आशा है कि महिला टीम के सहयोग से शांति का सन्देश अधिक से अधिक नए लोगों तक पहुंचेगा ,जिससे बरेली व अन्य जिलों में ज्ञान सत्र कार्यक्रम नियमित रूप से होते रहेंगे और हम सभी के लिए एक अवसर होगा कि हम प्रेम रावत जी को बरेली में कार्यक्रम के लिए आमंत्रित कर सकेंगे। इस कार्येक्रम में प्रीति गुप्ता, किरन गुप्ता, रामसरन गुप्ता, रमेश श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, मयंक गुप्ता, जीतेन्द्र,अतुल यादव, रामनाथ देवल आदि का विशेष रूप से सहयोग रहा।