बरेली। अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव तिंगाई दत्त नगर में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों गांव तिंगाई दत्त नगर के रहने वाले हैं , शराब हरियाणा ब्रांड की बताई जा रही है, जिसे गांव का ही एक शख्स शराब लेकर आया था। घटना के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए टीम लगा दी गई है। परिजनों ने बताया 29 अगस्त की सुबह को करीब सात बजे गांव तिंगाई दत्तनगर निवासी भगवानदास पुत्र छोटेलाल शराब पीने के लिए 35 वर्षीय रामवीर पुत्र पर्वत और 55 वर्षीय सूरजपाल पुत्र लालेराम को बुलाकर ले गया और विजयपाल के ट्यूबवेल पर बैठकर भगवानदास, रामवीर और सूरजपाल ने हरियाणा ब्रांड की जहरीली शराब पी जिसे भगवानदास लेकर आया था। शराब पीने के करीब आधे घंटे बाद एक एक कर सभी की हालत बिगड़ने लगी। परिवार वालों ने रामवीर को आंवला अस्पताल लेकर पहुंचे थोड़ी देर बाद रामवीर की मौत हो गई और सूरजपाल , भगवानदास को बरेली निजी अस्पताल में भर्ती कराया सुबह चार बजे के आसपास सूरजपाल की मौत हो गई । भगवानदास का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। परिजनों का आरोप है भगवान दास कही से कच्ची शराब लाया था उसमें जहर मिलाकर रामवीर और सूरजपाल को पिलाई है जिससे सूरजपाल और रामवीर दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम को भेजा। परिजनों का यह भी आरोप है आसपास के गांव में कच्ची शराब बनाई जाती है सस्ती होने के कारण गांव के लोग कच्ची शराब खरीदकर पीते हैं।सीओ आंवला नितिन कुमार ने बताया ग्राम प्रधान द्वारा थाना अलीगंज पुलिस को सूचना दी उनके गांव के तीन लोग भगवानदास , रामवीर और सूरजपाल सुबह आठ बजे विजय पाल के ट्यूबवेल पर शराब पी रहे थे चार घंटे के बाद इन लोगों की हालत बिगड़ी पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां रामवीर की शाम लगभग 6 बजे मौत हो गई दूसरे दिन सूरजपाल की मौत हो गई भगवानदास का इलाज चल रहा है। पूछताछ में पता चला भगवानदास हरियाणा फरीदाबाद में काम करते हैं कल ही हरियाणा से आए थे बहा से एक शराब की बोतल लाए थे उसी बोतल स्प्राइड की बोतल में लौटकर पी रहे थे पुलिस ने दोनों बोतलों को कब्जे में ले लिया है पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।