कैथल। जिले के विभिन्न व्यापारिक संगठनों व स्वदेशी जागरण मंच ने सोमवार को विदेशी कंपनियों के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रांतीय कार्यालय प्रमुख ताराचंद ने बताया कि रोष प्रदर्शन में उद्योग व्यापार मंडल, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, एक देश एक चुनाव समिति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी, व्यापार प्रकोष्ठ, सैनी महासभा, धर्म जागरण समेत कई संगठनों के पदाधिकारियों और सैकड़ों नगरवासियों ने भाग लिया।ताराचंद ने कहा कि विदेशी वस्तुओं का न्यूनतम उपयोग करें और चीन, तुर्की, अमेरिका सहित विरोधी देशों के उत्पादों व सेवाओं का बहिष्कार करें। एडवोकेट जितेंद्र शर्मा ने बताया कि अमेरिका और अन्य देश संरक्षणवाद अपनाकर गैर-टैरिफ बाधाओं से वैश्विक निर्यात रोक रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद के सह मंत्री मुल्तान ने कहा कि सभी संगठनों को एकजुट होकर प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वदेशी को बढ़ावा देना होगा। जिला युवा प्रमुख रिंकू शर्मा ने बताया कि 1991 से मंच लगातार जनता में स्वदेशी के प्रति जागरूकता फैला रहा है। सह मंत्री सत्यवान ने कहा कि रक्षा, डिजिटल व अंतरिक्ष क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी की ताकत का उदाहरण है। जिला अध्यक्ष चंद्रभान मित्तल ने कहा कि चीन के सस्ते और घटिया उत्पाद भारतीय बाजार व एमएसएमई को नुकसान पहुंचा रहे हैं। प्रदर्शन में डॉ. राजेंद्र ठकराल, सुल्तान सिंह, अधिवक्ता प्रेम छाबड़ा, अभिषेक, शशि सैनी, मुकेश, विशाल, अमित, गौरव, दिनेश, सुरेश, मा. मुकेश, भूपेंद्र आदि मौजूद रहे।