बिसौली। एस.डी.बी. पब्लिक स्कूल में संस्थापक स्व. याकेश वार्ष्णेय की पुण्य स्मृति में संस्थापक दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य ने कक्षा 1 से 12 तक के विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए, साथ ही बच्चों को कैश अवार्ड भी देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर विद्यार्थियों राधिका, नमामी और दिव्यांशी ने संस्थापक दिवस पर अपनी भावनाएँ और कविताएँ प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में गणेश वंदना, ब्रज की फूलों की होली, मदर स्पेशल, ऑपरेशन सिंदूर , नारी शक्ति तथा रघुपति राघव राजा राम जैसी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्तिमय और उत्साहपूर्ण बना दिया। मंच पर प्रिंसिपल मीनू बत्रा, डायरेक्टर अखिलेश वार्ष्णेय, उनकी पत्नी आंचल वार्ष्णेय, मैनेजर राजेश वार्ष्णेय तथा संस्थापक स्व. याकेश वार्ष्णेय की पत्नी आशु वार्ष्णेय मंचासीन रहे। डायरेक्टर अखिलेश वार्ष्णेय और मैनेजर राजेश वार्ष्णेय ने मुख्य अतिथि को गिफ्ट, मोमेंटो एवं बुके भेंट कर सम्मान किया। शिक्षकगण सिम्मी, मुस्कान, मेघा, सईदा रिज़वी, प्रिया, शिल्पी, कविता, सविता, पारुल, सौम्या, रचुल, प्रशांत, श्वेता, अनमोल, विष्णु आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन वाइस प्रिंसिपल शारदा बवेजा ने किया, जिन्होंने अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। समापन रंगारंग उत्सव और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।