छात्र -छात्राएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस पर लिखेंगे 75 शब्दों में मन की बात

उझानी :- नगर की लिसनिंग मैक्स योगी 21 फाउंडेशन ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 17 सितंबर को मनाएं जाने वाले जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए लिसनिंग अवेयरनेस महोत्सव का शुभारंभ गुरू अर्जुन देव के गद्दी दिवस पर किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूल कालेजों में छात्र छात्राएं पीएम मोदी के 75 वें जन्मदिन पर अपने मन की बात निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से लिखेंगे। इसके अलावा उझानी ध्यान क्रांति और वीर बालक एवं बालिका दिवस तथा ओशो के जन्मोत्सव पर ध्यान, जागरूकता एवं आत्म शक्ति पर विशेष कार्यक्रम आहूत किए जाएंगे। फाउंडेशन के प्रमुख राजन मेंदीरत्ता ने सभी कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 17 सितम्बर को देश के सर्वमान्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए गुरू अर्जुन देव के गद्दी दिवस 25 अगस्त से अवेयरनेस महोत्सव का शुभारंभ किया गया है। श्री मेंदीरत्ता ने बताया कि इस महोत्सव के माध्यम से छात्र छात्राओं को निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बदायूं जिले के विभिन्न स्कूल कालेज के छात्र छात्रा पीएम मोदी के संदर्भ में 17 सितंबर तक 75 शब्दों में अपने मन की बात लिखेंगे। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के जन्म दिन पर उक्त संदेशों को पीएम तक पहुंचाने का प्रयास भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीएम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में फाउंडेशन 17 सितंबर तक रक्त शिविर भी आयोजित करेंगी जिसका शुभारंभ 27 अगस्त को मेडीकल कालेज बदायूं से होगा। श्री मेंदीरत्ता ने मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर आयोजित महोत्सव को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि सुनना केवल संवाद का हिस्सा नही है बल्कि जीवन में ऊंचाईया हासिल करने का एक अनिवार्य गुण है। श्री मेंदीरत्ता ने बताया कि पीएम मोदी के जन्मोत्सव मनाने के बाद उनका फाउंडेशन विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करेंगी साथ ही शिक्षा एवं संस्कृति क्षेत्र में भी प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराएंगी जो 27 दिसंबर को मनाएं जाने वाले वीर बालक/ बालिका दिवस तक चलंेगी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान भक्ति एवं एकता का संदेश देने के लिए हरे राम हरे कृष्ण कीर्तन रोड शो भी निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं का समापन 27 दिसम्बर को गुरू गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर साहस, सेवा और समर्पण के संदेश के साथ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में विजेता टीम को एक लाख रुपया, उपविजेता को 51 हजार और तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार के पुरस्कार से नवाजा जाएगा!