बदायूँ : 26 अगस्त। जनपद मे ग्राम पंचायत स्तर पर 01 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक पूरे भारत वर्ष मे वित्तीय समावेशन योजना के लिए संतृप्तीकरण अभियान चलाया जा रहा है। जनपद मे मंगलवार तक 672 ग्राम पंचायतों मे संतृप्तीकरण अभियान के अंतर्गत कैंप आयोजित किए जा चुके हैं, जिसमे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मे 10772, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना मे 2422, अटल पेंशन योजना मे 2232, प्रधानमंत्री जनधन योजना मे 97778, पुनः केवाईसी मे 1981,नामांकन मे 877 लोगो को लाभ दिया गया है और आगे भी 30 सितम्बर 2025 तक बचे हुये ग्राम पंचायत पर कैंप लगाया जा रहा है। एलडीएम डॉ0 रिकेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद बदायूँ मे ग्राम पंचायत स्तर पर बैंको एवं पोस्ट ऑफिस के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत मे (दिनांकवार रोस्टर बनाकर) कैंप लगाकर लोगो को वित्तीय समावेशन योजना मे जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन धन खाता, के बारे मे जागरूक और लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही डिजिटल फ्रॉड, अनक्लेमड डिपॉज़िट, री-केवाईसी एवं खाते मे नामांकन दर्ज कराने का लाभ के बारे मे भी जागरूक किया जा रहा है। कैंप मे उपस्थित होकर उक्त योजनाओ के बारे मे जाने एवं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जन सुरक्षा योजनाओ का लाभ उठाएँ। इस अवसर पर विभिन्न बैंकों आदि सम्बंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।