बरेली। वार्ड 18 कृष्णा नगर स्थित प्रेम रेस्टोरेंट में आयोजित किटी पार्टी में महिलाओं ने जमकर मस्ती की। इस दौरान किटी क्वीन का ताज पूनम उपाध्याय को पहनाया गया। पूनम उपाध्याय अपने कर्मठ, हंसमुख और संस्कारी स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। पार्टी में विभिन्न गेम्स का आयोजन भी हुआ, जिसमें प्रेमा और बिंदु विजेता रहीं। सभी महिलाओं ने मिलकर मनोरंजक पलों का आनंद लिया, सेल्फी ली और यादगार तस्वीरें खिंचवाईं। किटी मेंबरों में पार्षद सुधा सक्सेना, रेखा सिंह, भावना जोशी, पूनम उपाध्याय, बिंदु मिश्रा, आशा बंसल, रितु कुशवाहा, अनुराधा दुबे डोली, मीना सिंह, प्रेमा बिष्ट, नीलम भट्ट, संध्या अवस्थी आदि मौजूद रहीं। अंत में पार्षद सुधा सक्सेना ने सभी को शपथ दिलाई कि वे अपने क्षेत्र और मोहल्लों में लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगी। उन्होंने कहा कि “बरेली को स्मार्ट बनाना है तो शुरुआत हमें अपने घर और मोहल्ले से करनी होगी।” कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।