उझानी में कांग्रेस ने वोटर अधिकार पदयात्रा निकाली,केंद्र सरकार व चुनाव आयोग पर हमला बोला

बदायूं। कांग्रेस ने आज नगर में वोटर अधिकार यात्रा निकाली। वोटर अधिकार पदयात्रा कांग्रेस के नगर कार्यालय निकट गौशाला से प्रारंभ होकर उझानी नगर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमती ही अंबेडकर पार्क में इसका समापन हुआ। यात्रा से पहले संक्षिप्त सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने कहा वर्तमान सत्ता अब वोटों की चोरी पर उतर आई है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सबसे पहले कर्नाटक के महादेवपुरा सीट का छः महीनों की पड़ताल के बाद रहस्योद्घाटन किया 7 अगस्त को प्रेस वार्ता कर बीजेपी सरकार की सच्चाई जनता के सामने लाकर रख दी सरकार और भी चुनाव आयोग की मिली भगत से जनता अब भली बात परिचित हो चुकी है। जिला उपाध्यक्ष चौधरी वफाती मिया ने कहा इस बीजेपी सरकार में आज किसान नौजवान व्यापारी मजदूर सभी परेशान हैं महंगा या आसमान छू रही है नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं बोर्ड चोरी करके बनी सरकार आंखें मूंदे हुए हैं उन्होंने कहा की राहुल गांधी जी ने इस पर खोज बीन की तो लगभग छः महीने लगे तब पूरे प्रकरण का भंडाफोड़ किया कि बीजेपी कैसे वोट चोरी करके सत्ता प्राप्त कर रही है। अब बिहार में चुनाव हैं वहां वोट चेकिंग के नाम पर बहुत बड़े स्तर पर विपक्ष के वोट काट गए जिला उपाध्यक्ष सुनीता सिंह नगर अध्यक्ष रियासत अली ठेकेदार ने बताया कि किस तरह वोटों की हेरा फेरी की जा रही है- बीजेपी को चुनाव लड़ाने के नाम पर उनके हजारों कार्यकर्ता महीनों पहले डेरा डाल लेते हैं जिनकी व्यवस्था वहां की बीजेपी पार्टी के लोग करते हैं और इन लोगों के नाम फर्जी पते पर चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट में जोड़ दिए जाते हैं, इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप सिंह एडवोकेट विधि विभाग के प्रदेश सचिव दीपक मिश्रा
अरुण पाराशर, ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रपाल कश्यप ने भी संबोधित करते हुए लोगों से अपील की सभी अपनी अपनी वोटर लिस्ट पर नजर बनाए रखें इस मौके पर जिला महासचिव सलीम अंसारी जिला सचिव अहमद अमजदी प्रदेश सचिव सैयद ज़ैबीर ज़ैदी नवनीत यादव पूत्तम यादव सैयद नदीम उद्दीन रामू पांडे, विपिन शर्मा, प्रशांत शर्मा, वीर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष जगत सोन पाल, नसीरुद्दीन, धर्मवीर सिंह, मथुरा प्रसाद द्विवेदी , एन एस यू आई जिलाध्यक्ष अरबाज, गिरीश उपाध्याय, अखलाक, शक्ति सिंह, कार्तिक सिंह, प्रेम प्रकाश, जहीरूद्दीन, अमन खान, खलील अहमद, मुजाहिद, रामस्वरूप, शंकर लाल, बन्ने खां, नुसरत अfली, सुरेश सिंह, जाहिद, ममता वाल्मीकि, राजीव सिंह तोमर, जसवीर सिंह तोमर, छोटू, नरेश कुमार शाक्य, अमरनाथ यादव, मनीष देवी, हरिओम, नेम सिंह, जोगिंदर सिंह, फरमान, इदरीश सैफी, छोटेलाल कश्यप, नरेंद्र, राजीव लोचन, युगेंद्र पाल यादव,
सतीश शर्मा, प्रेमपाल कश्यप, विद्या राम, मोरपाल प्रजापति, ओमप्रकाश प्रजापति, खान साहब, उदय भान सिंह, आकाश पाठक, मुजाहिद, अविनाश यादव, नरेश पाल यादyवशशांक राठौर, राम चंद्र, शिवम्, असुख, गौरव, विनोद कुमार, विपिन, सुरेश कश्यप, राजकुमार कश्यप, रामकिशोर कश्यप, विनोद पंडित, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।