बरेली । थाना प्रेम नगर क्षेत्र के रहने वाले अनुराग चौहान थाना बारादरी क्षेत्र की रहने बाली एक लड़की से डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है शादी करना चाहते थे परिवार वालों की सहमति न होने के बाद दोनों प्रेमी जोड़े 19 अगस्त को घर से फरार हो गए। परिवार वालों ने थाना बारादरी में तहरीर दी पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी पुलिस को 21 तारीख को दोनों प्रेमी की लोकेशन मथुरा में मिली पुलिस ने फोन करके शादी का आश्वासन दिया और दोनों प्रेमी जोड़ों को बरेली बुला लिया। लेकिन दोनों प्रेमियों ने बताया कि पुलिस ने फोन करके हमको बुलाया है शादी का आश्वासन दिया है अगर शादी नहीं हुई तो हम लोग अलग हो जाएंगे इसलिए दोनों प्रेमियों ने मथुरा के अंदर जहरीला पदार्थ खरीदा और मथुरा जंक्शन स्टेशन पर खाया उसके बाद बरेली के लिए रवाना हुए बरेली पहुंचे परिवार वालों से मिले उन्होंने बताया हम दोनों ने जहर खा लिया है जिससे कि तुम लोग हम दोनों को अलग ना करो परिवार वालों ने दोनों प्रेमियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर वैभव शुक्ला ने बताया आज सुबह दोनों लोग जहरीला पदार्थ खाकर आए हैं इमरजेंसी में भर्ती है इलाज चल रहा है अब हालत में सुधार है।