बदायूं। एचपी इंटरनेशनल स्कूल के चार छात्रों का चयन, प्रदेश स्तरीय जूडो प्रतियोगिता की ओर बढ़े कदम। खेलों में प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर बच्चों को तभी मिलता है जब वे मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ते हैं। इसी कड़ी में आज बदायूं स्टेडियम में आयोजित “समन्बय जिला स्तरीय जूनियर जूडो बालक-बालिका चयन प्रतियोगिता” में एचपी इंटरनेशनल स्कूल के चार छात्रों ने अपना परचम लहराया। चयनित छात्रों में रागिनी पाल, ध्रुव गुप्ता, राजा बाबू और दिव्यांशु यादव का नाम शामिल है। ये चारों खिलाड़ी अब 25 अगस्त को बरेली में होने वाली मंडल स्तरीय चयन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। यदि यहां भी चयन होता है तो उन्हें प्रदेश स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा और इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। विद्यालय प्रबंधक निदेशक शिवम पटेल ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए कहा, “हमारे छात्रों ने खेलों में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर यह साबित किया है कि बदायूं की धरती प्रतिभाओं से भरी है। हमें गर्व है कि हमारे बच्चे प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल का नाम रोशन करेंगे।” वहीं प्रधानाचार्य संदीप पांडेय ने कहा, “यह उपलब्धि बच्चों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। हमें उम्मीद है कि यह खिलाड़ी आगे भी शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश और देश स्तर पर एचपी इंटरनेशनल स्कूल का नाम ऊंचा करेंगे।” समन्बय जिला स्तरीय जूनियर जूडो बालक-बालिका चयन प्रतियोगिता में मिली सफलता का श्रेय विद्यालय अध्यापक धर्मेन्द्र गंगवार को चयनित छात्रों ने दिया |