बदायूँ । ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने बताया है कि हज समिति ऑफ इंडिया ने आजमीने हज 2026 के लिए पहली किश्त जमा करने की अन्तिम तिथि 25 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी गयी है। पहली किश्त में 152300 रुपए जमा किये जाएंगे जो किसी भी स्टेट बैंक या यूनियन बैंक की शाखा में जमा किये जा सकेंगें अथवा या हज यात्री ऑनलाइन अपने खाते से नेटबैंकिंग के द्वारा ऑनलाइन वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in व हज सुविधा एप पर क्रेडिट कार्ड,डेंबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से हज कमेटी आफ़ इण्डिया मुम्बई के खाते में जमा करना होगा। जिसके बाद आजमीने हज 2026 को अपने निम्न दस्तावेज धनराशि जमा कर पे-इन स्लिप व ऑनलाइन जमा रसीद, स्वतः हस्ताक्षरित हज आवेदन फ़ार्म,अन्तराष्ट्रीय पासपोर्ट हेतु घोषणा पत्र,मेडिकल स्क्रीनिंग एण्ड फ़िटनेस सर्टिफ़िकेट (वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप पर), स्वतः हस्ताक्षरित अन्तराष्ट्रीय पासपोर्ट की फ़ोटोप्रति ये सभी दस्तावेज हज कमेटी आफ़ इण्डिया के पोर्टल पर अपने लॉग-इन आई0डी0 से अपलोड करना है अथवा किसी मजबूत लिफाफे में रखकर सचिव व कार्यपालक अधिकारी उ0प्र0 राज्य हज समिति मौलाना अली मियॉं मैमोरियल हज हाउस सरोजनी नगर लखनऊ-226008 पर डाक अथवा दस्ती दिनॉंक 30 अगस्त 2025 तक जमा करना होगा। चयन होने की सूचना प्रत्येक कवर हेड के मोबाइल नम्बर पर एस.एम.एस. के माध्यम से भेजी गयी है। जनपद बदायॅूं के सभी 145 हज यात्रियों का चयन हज 2026 हेतु हो गया है। अन्य किश्तें,हवाई जहाज़ का किराया व अन्य व्ययों के निर्धारित होने पर अलग से सूचित किया जायेगा। समय से धनराशि व प्रपत्र जमा न करने पर प्रोवीजनली चयनित हज यात्री की सीट निरस्त हो सकती है। केवल जनपद बदायॅूं के ही हज 2026 के यात्री मेडीकल स्क्रीनिंग एण्ड फ़िटनेस सर्टीफ़िकेट के लिए अचल केन्द्र ज़िला महिला अस्पताल बदायॅूं में 30 अगस्त 2025 तक किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क करें।