बिसौली : कोतवाली बिसौली के गांव धर्म पुर बिहारी पुर के भगवान शरण 35 पुत्र महावीर निवासी धर्म पुर बुधवार की शाम को युवक बिसौली से अपने गांव जा रहा था वाइक तभी बिसौली से करीब एक किलोमीटर आगे वाइक सवारों को आवारा सांड ने टक्कर मार दी जिसमें वाइक चला रहे ब्रज वासी पुत्र धर्मपाल और वाइक पर बैठे भगवान शरण वाइक से गिर गये भगवान शरण का रोड से सिर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये,और गांव के ही ब्रजवासी पुत्र धर्मपाल रोड के किनारे मिट्टी पर गिरे जिससे वो बाल बाल बच गये, परिजन भगवान शरण का इलाज कराने कल सुबह साढ़े 6बजे इलाज कराने बिसौली जा रहे थे तभी रास्ते में युवक की मौत हो गई, युवक खेती किया करते थेमृतक के चार बच्चे हैं तीन लड़के और एक लड़की है,मृतक की मौत से परिवार वालों का रोरो कर बुरा हाल बना हुआ है,कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है,