बिल्सी : शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में सिरासोल गांव का 35 वर्षीय यूसुफ पुत्र इब्राहिम जान गंवा बैठा। वह पत्नी गुड़िया और बेटी अलीशा के साथ आधार कार्ड बनवाकर घर लौट रहा था। वेन पुलिया के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे यूसुफ की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों की मदद से घायलों को बिल्सी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिवार वालों ने बताया कि यूसुफ राजमिस्त्री का काम करता था और उसके चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटियां और एक बेटा शामिल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिल्सी कोतवाल मनोज कुमार सिंह के मुताबिक पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।