बदायूं। बिसौली के परसिया गांव निवासी माया देवी ने अपने पौत्र विशु मिश्रा का जन्मदिन व बिल्सी तहसील के वरिष्ट पत्रकार यतीद्र माहेश्वरी उर्फ मोनू ने अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन बदायूं शहर के एस के फील्ड स्थित आनंद मार्ग, शिशु सदन आश्रम स्थित अनाथालय में धूमधाम से मनाया। अनाथालय के बच्चों को माया देवी द्वारा एलसीडी प्रदान की गई तो उनके चेहरे खिल उठे। मासूम बच्चों को क्रिकेट खेलने के लिए दो बल्ले भी दिए। अनाथ बच्चों ने विशु मिश्रा पुत्र संजीव मिश्रा एडवोकेट के साथ केक काटा और गुब्बारे फोड़ जमकर जश्न मनाया। इस दौरान सभी बच्चों को भोजन भी कराया गया। कार्यक्रम में शिशु सदन अनाथालय की संस्थापिका ब्रह्मचारिणी समर्पिता, वीरबाला मिश्रा, नवकांत देव शंंखधार, दीपक मौर्य, दीपेन्द्र मिश्रा, पूनम देवी, अगम, शुभ, भव्या, स्वाति, अंकित, निर्दोष शर्मा एडवोकेट, सुनील मिश्रा,सौरभ शांखधार, डा. ओमेंद्र सिंह, सुनील सिंह एड., आदि उपस्थित रहे।