उझानी। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर Listening Makes Yogi 21 Foundation द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को Listening Awareness के रूप में मनाने का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भदवार गर्ल्स इंटर कॉलेज में किया गया। मुख्य अतिथि स्वामी पर्वक्तानंद महाराज का स्वागत परंपरागत ढंग से आरती उतारकर, पुष्पवर्षा कर एवं पटका पहनाकर किया गया। फाउंडेशन के संस्थापक एवं श्रावक राजन मेहंदी रत्ता ने स्वामी पर्वक्तानंद से दीप प्रज्वलित कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। इसी अवसर पर मुख्य अतिथि स्वामी जी ने कार्यक्रम का पोस्टर रिलीज़ किया तथा एक मशाल युवा बेटी को सौंपकर सुनने की जागरूकता (Listening Awareness) का संदेश समाज तक पहुँचाने की पहल की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रधनाचार्य गोपाल शर्मा, विद्यालय की प्राचार्या सुजाता माथुर एवं पंडित प्रीतम शर्मा जी ने भी स्वामी जी के साथ पोस्टर रिलीज़ में सहयोग कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। साथ ही भदवार गर्ल्स इंटर कॉलेज में “छात्र जीवन में सुनने का महत्व” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और Listening Awareness के संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्रावक राजन मेहंदी रत्ता जी ने कहा कि “जब तक व्यक्ति सुनने की कला नहीं सीखता, तब तक उसमें प्रज्ञा और विवेक का जन्म नहीं होता।” कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया!