भारत विकास परिषद गौरीशंकर शाखा ने उनौला के विद्यालय में मनाया गुरु वंदन- छात्र अभिनंदन कार्यक्रम

बदायूं। भारत विकास परिषद की गौरी शंकर शाखा की ओर से नगर के कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विद्यालयों में गुरु वंदन- छात्र अभिनंदन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विकास क्षेत्र जगत के उच्च प्राथमिक विद्यालय उनौला में प्रांतीय संयोजक सेवा अजय सक्सेना एवं शाखा अध्यक्ष वीरेश वार्ष्णेय के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत पर सुंदर प्रस्तुति देकर आगंतुकों का मन मोह लिया। इस दौरान शिक्षा, खेल, अनुशासन, नियमित उपस्थिति, पर्यावरण प्रबंधन एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय कुल 36 छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विद्यालय में उत्कृष्ट शिक्षक कार्य कर रही शिक्षिक- शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया। शाखा अध्यक्ष वीरेश वार्ष्णेय ने छात्रों एवं विद्यालय स्टाफ को भारत विकास परिषद द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से “भारत को जानो” “समूह-गान” एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। प्रांतीय संयोजक अजय कुमार सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज जब समाज पाश्चात्य संस्कृति की ओर भाग रहा है तब भारत विकास परिषद समाज में विभिन्न प्रकार की सेवा कार्य एवं संस्कार शालाओं एवं विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है एवं सेवा के कार्य में सदैव लगा रहता है। परिषद का उद्देश्य समाज के लोगो में भारतवर्ष के संस्कार एवं संस्कृति में रुचि बनाए रखना है। जिला संयोजक आयुष भारद्वाज ने बताया कि शाखा द्वारा इस वर्ष अब तक नगर के कुल 11 विद्यालयों में गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ है। जिसमें विद्यालयों के लगभग 500 मेधावी छात्र-छात्राओं एवं 50 उत्कृष्ट गुरुजनों को सम्मानित किया जा चुका है। अभी जूनियर एवं सीनियर वर्ग के लगभग 15 से 20 ओर विद्यालयों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक एवं पूर्व एबीआरसी सुभाष चंद्र ने गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के लिए संस्था के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करने के साथ ही परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को सहभागिता करने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रांतीय संयोजक अजय सक्सेना, शाखा अध्यक्ष वीरेश कुमार वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष आर0के0 उपाध्याय, गतिविधि संयोजक सेवा डी0के0 गुप्ता, सपना भारद्वाज, सुभाष चंद्र, आयुष भारद्वाज, वीना शर्मा, गुंजन, संज्ञा सिंह, रचना मिश्रा, अमिता सिंह, नारायण देवी, राहुल शाक्य आदि मौजूद रहे शिक्षा, खेल, उपस्थिति, अनुशासन, पर्यावरण प्रबंधन एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 36 छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान- कक्षा 6 से अंकुश, बलवीर, ब्यूटी, राधिका, किंजल, सिया, वीरू, आशिक, सत्यम। कक्षा 7 से अंश यादव, गौरव दीक्षित, सोनम, जानवी, कुणाल, दीपांशु, भाग्यवती, रिया, आलोक, अंश वर्मा, संध्या, डोली।कक्षा 8 से अनिकेत, कृष्णा, पायल, नैंसी, पवन, अक्षरा, तनवी, कौशल, अनामिका, क्रांति, अंशुल, प्रेम सागर, सचिन आदि को प्रमाण- पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।