बिल्सी। आज सोमवार को कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में आयोजित की गई। जिसमें बकरीद का पर्व शांति पूर्वक मनाएं जाने को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की गई। तहसीलदार ने कहा कि किसी भी जाति-धर्म का पर्व हो सभी को शांतिढंग से मनाया चाहिए। इसलिए कोई ऐसा कदम न उठाएं। जो किसी को परेशानी का कारण बन जाएं। उन्होने कहा कि कोविड को ध्यान में रखते हुए ईदगाह पर नमाज अदा नहीं हो सकेगी। केवल मस्जिदों में पांच लोग ही ईद की नमाज अदा कर सकेगें। उन्होने सभी ग्राम प्रधानों को गांव में साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश भी दिए। क्योंकि देश में अभी भी कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। जिसके लिए साफ-सफाई के साथ रहना बहुत जरुरी है। साथ ही कोव़िड गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। सावधानी ही हमारा बचाव है। कोई भी व्यक्ति त्योहारों पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा। तो उसके खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी। इस मौके पर कोतवाल धीरज सोंलकी, एसआई सुनील कुमार, केपी सिंह, आफताब अली, ग्राम प्रधान मुजाहिद खां, डा.हैदर अली खां, शान मोहम्मद, इकरार अहमद, असरा उल हक, वाजिद अली आदि मौजूद रहे।