बिल्सी। जिले में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लगाई जा रही वैक्सीन के प्रति जैसे-जैसे लोग जारुरक होते जा रहे है। वैसे-वैसे स्वास्थ्य महकमा की मनमानी भी लगातार बढ़ती जा रही है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। आज सोमकार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन के अभाव में लोगों को यहां काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। करीब यहां चार घंटे तक लोगों को वैक्सीन का इंतजार करना पड़ा। तब कही जाकर जिला मुख्यालय से वैक्सीन यहां पंहुची। नगर के सीएचसी पर मिले नगर के मोहल्ला संख्या पांच निवासी आदित्य गुप्ता ने बताया कि लोगों को कोरोना वायरस लड़ने के लिए लगाए जा रहे टीके को लेकर लोग काफी जागरुक होकर अपना टीकाकरण करा रहे है। मगर विभागीय अधिकारियोँ के मनमाने रवैये के कारण लोगों को टीकाकरण करने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ला संख्या दो निवासी संगीता शाक्य ने बताया कि पिछले दो दिनों से वैक्सीन लगवाने के लिए वह अस्पताल के चक्कर लगा रही है। मगर यहां वैक्सीन के अभाव में उन्हे बगैर वैक्सीन के वापस लौटना पड़ रहा है। मोहल्ला संख्या आठ निवासी अमन गोस्वामी ने बताया कि उन्होने वैक्सीन लगवाने के लिए पंजीकरण कर अपना स्लोट बुक कराया था। जिसका सुबह नौ से 11 बजे तक का समय था। जब केंद्र पर पंहुचे तो पता चला कि यहां वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं है। जिससे उन्हे काफी निराशा हुई है। मोहल्ला संख्या चार निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि वह आज अपनी पत्नी को लगवाने के लिए साथ ले गए थे। अस्पताल पर लगी लंबी कतार के कारण वह वापस घर आ गए। वैक्सीन के अभाव में उनके अलावा कई लोगों को बिना टीका लगवाए ही घर लौटना पड़ा। बताते है कि सरकार द्वारा वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लेकिन नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं करा पा रहे है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इधर सीएचसी प्रभारी डॉ गौरव वर्मा ने बताया कि उन्हें आज सोमवार को जिला मुख्यालय से ही वैक्सीन नहीं मिली है। जिसके कारण लोगों को समय से वैक्सीन नहीं लग सकी और लोगों को काफी परेशान उठानी पड़ रही है। वैक्सीन मिलते ही वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा।