बिल्सी। विकास खंड अंबियापुर की नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख रेखादेवी भारती का बीती रविवार की शाम डा.भीमराव आंबेडकर शिक्षा समिति बदायूँ द्वारा डॉ अंबेडकर इंटर कालेज में पड़ौआ में आयोजित एक सम्मान समारोह में संस्था के अध्यक्ष भीमसैन सागर समेत समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने शॉल ओढ़ाकर एवं अभिन्नन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष भीमसैन सागर ने कहा कि रेखा देवी के निर्वाचन से समाज को गौरव प्राप्त हुआ है और नारी शक्ति का सम्मान बड़ा है। प्रदेश महामंत्री, अनु.मोर्चा भाजपा उत्तर प्रदेश डीपी भारती ने कहा कि भाजपा ही एक सामान्य कार्यकर्ता को बड़े-बड़े पदों पर पहुंचा सकती हैं। उसी का उदाहरण रेखादेवी भारती हैं। ब्लाक प्रमुख रेखादेवी भारती ने कहा कि समाज के वरिष्ठ जनों ने मेरा नागरिक अभिन्नन्दन किया है यह मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है। इसके लिए मैं समाज के प्रति सदैव कर्तयज्ञ रहूंगी। उन्होने कहा कि आज देश और प्रदेश नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के साथ आगे बढ़ रहा है। पार्टी का नारा सबका साथ-सबका विकास चरितार्थ हो रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भगन्त राम और संचालन सहाब सिंह ने किया। इस मौके पर भारत सिंह, राधेश्याम बौद्ध, शिवचरण लाल बौद्ध, चंद्रसेन गौतम, गुरुदेवी, अशोक भारती, नरोत्तम सागर, हिमांशु कठेरिया, ओमेन्द्र भारती, डॉ मनवीर सिंह, ऋषिपाल सिंह आदि मौजूद रहे।