उझानी सामुदायिक इमरजेंसी के गेट पर नहीं पहुंच पाती एम्बुलेंस,लगती वाहनों की लाइन
उझानी।नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अस्पताल में आने-जाने वाले लोग अपनी बाइको को जहां-तहां छोड़कर चले जाते हैं।हद तो तब हो जाती है जब लोग इमरजेंसी रूम के सामने अपने वाहनों को खड़ा कर छोड़ जाते हैं।जबकि इमरजेंसी रूम के सामने कोई वाहन खड़ा नहीं होना चाहिये।वाहनों को अस्पताल परिसर में खाली पड़ी जगह में एक साइड खड़ा करना चाहिये,लेकिन अस्पताल में आने वाले लोगों को इसकी कोई परवाह नहीं है।बाइकें खड़ी कर वह घन्टों को घूमने निकल जाते हैं।

कई बार एम्बुलेंस एक्सीडेंट केस लेकर जब आती है तो इमरजेंसी रूम के सामने खडी बाइकों के चलते एम्बुलेंस इमरजेंसी रूम तक नहीं पहुंच पाती है और घायल एम्बुलेंस में तड़पता रहता है।एक्सीडेंट हुए घायल को जब एम्बुलेंस अस्पताल लेकर आती है तो वहां खड़ी बाइको को बमुश्किल हटाकर घायल को इमरजेंसी रूम तक पहुंचाया जाता है तब कहीं जाकर उसका प्राथमिक उपचार होता है।
