उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्यकर्मियों ने किया कार्य वहिष्कार

e0a5466c-0a14-48e4-b49e-c027d2cb85f4

उझानी।शनिवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने प्रातः काल 8 बजे से 10 बजे तक प्रांतीय आव्हान पर फार्मासिस्ट व चीफ फार्मासिस्टों की मांग पूरी न होने के विरोध में डॉ० निरंजन सिंह गंगवार की अगुवाई में दो घंटे का कार्य वहिष्कार किया वही मांग पूरी न होने की दिशा में 12 जुलाई को स्वास्थ्य महानिदेशालय का घेराव करने की कडी चेतावनी दी है।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसियशन के मंत्री नथन सिह ने कहा कि पीएमएस संवर्ग के अधिकारी कर्मचारियों ने 10 जुलाई दिन शनिवार की सुबह 8 बजे से 10 बजे तक प्रांतीय आव्हान पर मांगे पूरी न होने तक 11 जुलाई तक लगातार दो घंटे का कार्य वहिष्कार करेगे। वही स्वास्थ्य महासंघ के मांग पत्रानुसार समस्याओ का निराकरण नही होता है तो 12 जुलाई को स्वास्थ्य महानिदेशालय का घेराव करेगे जिसकी सारी जिंमेदारी शासन प्रशासन की होगी।कार्य वहिष्कार में एक्सरे टैक्नीशियन संजय प्रसाद,अमित कुमार त्रिपाठी,रीता साहू,चिकित्साधीक्षक डॉ० सनोज मिश्रा,डॉ० अवनी,कमल शर्मा,डेंट्ल हाइजीनिस्ट संजय प्रसाद,डीपीए मंत्री नथन सिंह,वार्ड वॉय रामकुमार,श्रवण कुमार,दुर्गेश कुमार आदि मौजूद रहे।