ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर एक की मौत,दूसरे की हालत गंभीर
उझानी।कोतवाली क्षेत्र के बरेली-मथुरा राजमार्ग पर बीती रात ट्रैक्टर ने बाइक को ट्क्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक का उपचार चल रहा है।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
शुक्रवार की रात 9 बजे के समीप थाना कादरचौक के ग्राम बिचौला निवासी सत्यपाल (26) पुत्र दोधपाल व किशन लाल (27) बदायूं से बाइक द्वारा अपने गांव वापस लौट रहे थे वह जैसे ही कोतवाली उझानी क्षेत्र के बरेली-मथुरा मार्ग पर ग्राम जिरौलिया के समीप पहुंचे तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को ट्क्कर मार दी।ट्रैक्टर की ट्क्कर से बाइक सवार दोनों युवक लहुलुहान होकर सड़क पर तड़पने लगे।राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को एम्बुलेंस द्धारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहां देर रात उपचार के दौरान सत्यपाल की मौत हो गई वहीं घायल किशन लाल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।वहीं ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।पुलिस ने ट्रैक्टर अपने कब्जे में ले लिया है।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
