हाइवे पर दो बाइकें भिड़ी,चार लोग हुए घायल

10BDN-55

बिल्सी। कछला-शाहबाद हाईवे पर थाना मुजरिया थाने के गांव मिश्रीपुर मुकईया के
पास दो बाइकें आमने-सामने से भिड़ गई।

जिसमें दंपति समेत चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए नगर के सीएचसी पर
भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला संख्या आठ निवासी भाजपा
नेता खुर्शीद अल्वी अपनी पत्नी रुखसाना बेगम के साथ दिल्ली वाली पकड़ने के लिए
जाने के लिए मुजरिया चौकी को बाइक से जा रहे थे। बाइक को उनका पुत्र तौहीद
चला रहा था। तभी हाईवे पर स्थित गांव मिश्रीपुर मुकईया के पास से सामने से तेज
गति से आ रही दूसरी बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे खुर्शीद,
रुखसाना, तौहीद समेत दूसरी बाइक से सवार युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची
पुलिस ने सबसे पहले सभी घायलों के इलाज के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र भेजा। जहां सभी का हालत ठीक बताई जा रही है।