बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के हरुनगला निवासी 68 वर्षीय विधवा बिंदेश्वरी पत्नी स्वर्गीय सतीश की जगह जमीन पर दबंग कर रहे अवैध कब्जा विरोध करने पर विधवा महिला की पिटाई कर दी महिला ने थाना बारादरी में शिकायत की पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया। विधवा महिला बिंदेश्वरी ने बताया हरुनगला में उसकी जमीन है दबंग उसकी जमीन 916 वर्ग मीटर पर कब्जा कर रहे है शुक्रवार को अरविंद सिन्हा पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र और भूरा उर्फ संदीप पाठक स्वर्गीय राजेश पाठक दोनो लोग जमीन पर कब्जा करने आए साथ तीन अन्य लोग थे जब बिंदेश्वरी देवी ने जमीन पर कब्जा करने का विरोध किया तो उन्होंने बिंदेश्वरी देवी के साथ मारपीट की बिंदेश्वरी के पैर में चोट आई है बिंदेश्वरी देवी ने बताया पुलिस के सहयोग से मेरी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं, जमीन का विवाद न्यायालय में चल रहा है उसके बावजूद दबंग पुलिस के सहयोग से जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।