कवि कुलदीप अंगार को हिन्दी साहित्य भारती की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में किया सदस्य मनोनीत

c98576e6-9c6e-4c8f-9097-6dc6252380e7

बदायूं। बदायूँ के वरिष्ठ कवि कुलदीप अंगार को हिन्दी साहित्य भारती की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य मनोनीत किया गया है ।
हिन्दी साहित्य भारती के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सुकवि रवीन्द्र शुक्ल (पूर्व शिक्षा मंत्री, उत्तरप्रदेश सरकार) ने कुलदीप अंगार का मनोनयन किया ।ज्ञात हो कि कुलदीप अंगार विगत 32 वर्ष से काव्य के क्षेत्र में गतिमान हैं और कवि-सम्मेलन के मंच के सक्रिय कवियों में उनकी गणना होती है ।