बिल्सी। नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में एक विशेष गतिविधि आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने अपने हाथों से तिरंगे थीम पर विभिन्न प्रकार की सुंदर राखियाँ बनाईं। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल पारंपरिक रक्षाबंधन पर्व को मनाना था, बल्कि देशभक्ति की भावना को भी प्रकट करना था। विद्यालय की छात्राओं ने हाथ से बनी राखियों को उपजिलाधिकारी महोदय, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष एवं थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों को बांधकर उनका सम्मान किया। छात्राओं ने पुलिस विभाग के योगदान को सराहा और उन्हें समाज की सुरक्षा में निभाई जा रही भूमिका के लिए धन्यवाद दिया। विद्यालय में हुई राखी मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा-पीजी से कृतिका, कक्षा-एन.सी. से आन्या यादव, कक्षा-के.जी. से उत्कर्ष माहेश्वरी , कक्षा- 1 से कियारा, कक्षा-2 से रिषित माहेश्वरी, कक्षा-3 से सार्थक, कक्षा-4 से तेजस माहेश्वरी, कक्षा-5 से पंखुडी वार्ष्णेय, कक्षा- 6 से राधिका गुप्ता, पक्ष 7 से याशिका, कक्षा-8 से अमिशी वार्ष्णेय, कक्षा- 9 से ध्रुवीका, कक्षा-10 से अंशु यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | इसके अलावा, छात्राओं ने अपनी भावनाएँ पत्रों के माध्यम से व्यक्त करते हुए वे राखियाँ हमारे वीर सैनिकों को भी भेजीं, जो देश की सीमाओं पर बारिश, गर्मी और कड़ाके की सर्दी में भी हमारी रक्षा कर रहे हैं। इन राखियों के साथ भेजे गए संदेशों में छात्राओं ने सैनिकों के प्रति अपनी कृतज्ञता और शुभकामनाएँ प्रकट कीं। विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने सभी छात्राओं के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता, सम्मान और सेवा की भावना का विकास होता है। रक्षाबंधन के इस विशेष अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति और भाईचारे की भावना से सराबोर रहा। प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई राखियों को भारतीय संस्कृति की जीवंत मिसाल बताया और रंग बिरंगी राखियों की तरह ही समाज को खुश रहने की प्रेरणा दी। उन्होने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता हमारे रीति रिवाज, त्यौहार और संस्कृति को जिंदा रखती है। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा|