टिथोन्स इंटरनेशनल स्कूल में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया

बदायूं। टिथोन्स इंटरनेशनल स्कूल में आज रक्षाबंधन पर्व का आयोजन बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। यह विशेष पर्व हमारे वीर सैनिकों और पुलिस अधिकारियों को समर्पित था, जिन्होंने देश और समाज की सुरक्षा के लिए अपने जीवन को अर्पित कर दिया है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या दीपक गुप्ता ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन के रक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का महत्वपूर्ण अवसर है। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति में हुई। प्रधानाचार्या ने रक्षाबंधन पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे सैनिक और पुलिस अधिकारी हर परिस्थिति में अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं, चाहे वह सीमाओं की रक्षा हो या देश के भीतर कानून-व्यवस्था बनाए रखना। उनके इसी साहस और समर्पण को सम्मान देने के लिए यह पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय में पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पूरे मनोयोग और भावनाओं से भरे पत्र लिखकर वीर सैनिकों, पुलिस अधिकारियों एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। पत्रों में विद्यार्थियों ने उनके साहसिक कार्यों, कठिन परिस्थितियों में किए गए त्याग, और देश के प्रति उनकी निष्ठा का उल्लेख करते हुए उन्हें प्रेरणा स्रोत बताया। विद्यालय के स्टाफ ने भी इस आयोजन में विशेष भूमिका निभाई। स्कूल की ओर से सभी वीर सैनिकों, पुलिस अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को सम्मान स्वरूप पत्र भिजवाए गए। पत्रों में न केवल आभार के शब्द थे, बल्कि विद्यार्थियों के हाथों से लिखे संदेश भी थे, जो उनके हृदय की गहराइयों से निकले थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। शिक्षकों ने न केवल बच्चों को प्रतियोगिता के लिए तैयार किया, बल्कि उन्हें वीरता, देशभक्ति और कृतज्ञता के मूल्यों से भी अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्या दीपक गुप्ता जी ने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और आयोजन में जुड़े सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत होती है और वे समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को समझने लगते हैं। इस प्रकार, टिथोन्स इंटरनेशनल स्कूल का रक्षाबंधन पर्व न केवल भावनाओं से भरा हुआ था, बल्कि इसने सभी को यह संदेश भी दिया कि हम अपने रक्षकों का सम्मान और आभार जीवन भर करते रहें।