बदायूं। पंजाबी चौक स्थित श्री गुरु नानक जूनियर हाईस्कूल में रक्षाबंधन का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस पावन अवसर पर छात्राओं ने छात्रो के राखी बाँधी तो छात्रो ने भी उपहार स्वरूप चॉकलेट दी। इस पुनीत अवसर पर राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा III से कक्षा VIII तक के बच्चों ने भाग लिया जिसमे कक्षा III से प्रथम स्थान पर निशि कश्यप द्वितीय स्थान पर अनन्या यादव तथा तृतीय स्थान पर प्रियांशी रही। कक्षा IV से प्रथम स्थान पर परी द्वितीय स्थान पर आराध्या जोशी तथा तृतीय स्थान पर आरोही रही। कक्षा V से प्रथम स्थान पर प्रीतिका अरोरा द्वितीय स्थान पर कंचन तथा तृतीय स्थान पर आरव रहे। कक्षा VI से प्रथम स्थान पर हिमांशी द्वितीय स्थान पर भूमी तथा तृतीय स्थान पर अवनी शर्मा रही, कक्षा VII से प्रथम स्थान पर आराध्या श्रीवास्तव द्वितीय स्थान पर हर्ष गुप्ता तथा तृतीय स्थान पर पाखी गुप्ता रही। कक्षा VIII से प्रथम स्थान पर अनवी द्वितीय स्थान पर परिधि गुप्ता तथा तृतीय स्थान पर सुम्बुल रही। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका चित्रा पाठक ने कहानी के माध्यम से रक्षाबंधन पर्व का महत्व बताया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम अग्रवाल ने बच्चों को रक्षाबंधन के त्यौहार की बधाई दी और बच्चों को रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार के बारे में अवगत कराया। इस कार्यक्रम में समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।